गाजा युद्धविराम पर शर्तों की रिपोर्ट को हमास ने किया खारिज

गाजा, 29 जून . इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से गाजा में जारी जंग की समाप्ति के लिए हमास द्वारा शर्तें रखे जाने की खबरें आई थीं, जिसके बाद Sunday को हमास ने इसका खंडन किया.

हमास ने कहा कि एक रिपोर्ट में गाजा पट्टी में युद्धविराम विराम को स्वीकार करने के लिए हमास द्वारा कैदी विनिमय समझौते की शर्त रखे जाने का दावा किया गया है, यह सरासर झूठ और निराधार है.

हमास ने कहा, “हम इसे पूरी तरह से अस्वीकार करते हैं. इसका उद्देश्य हमास और फिलिस्तीनी प्रतिरोध के खिलाफ युद्ध अपराधों और उकसावे से ध्यान हटाना और इसकी स्थापित और घोषित स्थिति को विकृत करना है.”

स्काई न्यूज अरेबिया ने Saturday को एक फिलिस्तीनी सूत्र के हवाले से बताया कि हमास मांग कर रहा है कि उसके Political ब्यूरो को नुकसान न पहुंचाया जाए और उसकी संपत्ति को जब्त न किया जाए.

उसी सूत्र ने आरोप लगाया कि हमास गाजा के भावी प्रशासन और सुरक्षा तंत्र में अपने प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर जोर दे रहा है, जो या तो आंदोलन से संबद्ध हों या उसके करीबी हों.

वरिष्ठ हमास नेता महमूद मर्दावी ने Sunday को इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू पर किसी भी विनिमय समझौते को विफल करने के उद्देश्य से असंभव शर्तें रखने और पहले जिस पर सहमति बनी थी उसका पालन करने से इनकार करने का आरोप लगाया.

गाजा में लंबे समय से इजरायल और हमास आमने-सामने हैं. ईरान और इजरायल के बीच हुए युद्ध की समाप्ति के बाद माना जा रहा है कि जल्दी ही इजरायल-हमास युद्ध भी खत्म हो सकता है.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग जल्द समाप्त हो सकती है.

पीएके/डीएससी