गाजा में जंग थमने की जगी उम्मीदें, हमास का बड़ा बयान

गाजा, 4 जनवरी . गाजा पट्टी में पूर्ण युद्धविराम हासिल करने के मकसद से कतर की राजधानी दोहा में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू हो गई है. फिलिस्तीनी ग्रुप ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की है.

हमास ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, “आज कतर की राजधानी दोहा में अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू हो रही है. हम एक ऐसे समझौते की दिशा में काम करना जारी रखेंगे जो हमारे लोगों की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करेगा.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि वार्ता के नवीनतम दौर में व्यापक और स्थायी युद्धविराम हासिल करने, गाजा से इजरायली सेना की वापसी और विस्थापित फिलिस्तीनियों की उनके घरों में सुरक्षित और जल्द वापसी पर हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा.

इससे पहले इजरायल ने गुरुवार को कहा कि उसने युद्धविराम वार्ता के लिए दोहा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा है.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में पुष्टि की थी कि “मोसाद, शिन बेट और आईडीएफ (इजरायल रक्षा बल) के पेशेवर अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता जारी रखने के लिए दोहा की यात्रा करेगा.

इस सप्ताह की शुरुआत में, इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने दावा किया था कि हमास ने एक हफ्ते के युद्ध विराम का प्रस्ताव रखा है. फिलिस्तीनी ग्रुप का कहना है कि इस दौरान वह गाजा में मौजूद बंधकों के ठिकानों का पता लगाएगा और उन लोगों की सूची प्रदान करेगा जिन्हें रिहा किया जा सकता है.

इजरायल ने आधिकारिक तौर पर इस प्रस्ताव पर कोई टिप्पणी नहीं की.

बता दें कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका, दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की कोशिश कर रहे हैं.

7 अक्टूबर 2023 इजरायल में हमास के बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू किया था. हमास के हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया गया था.

इजरायली हमलों ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.

एमके/