गांधीनगर, 16 जून . Gujarat में पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के निधन पर राजकीय शोक की घोषणा की गई है. Monday को राज्य की अहम इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया. Gujarat विधानसभा, स्वर्णिम कॉम्प्लेक्स 1, गांधीनगर (चौक-0) में तिरंगा आधा झुकाकर फहराया गया. विजय रूपाणी का Monday शाम राजकोट में अंतिम संस्कार होगा.
पूर्व Chief Minister विजय उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे, जो 12 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुई. इसमें चालक दल समेत 241 यात्रियों की जान चली गई. 15 जून को सुबह 11 बजे के करीब विजय रूपाणी के डीएनए सैंपल का मिलान हुआ था. राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने जानकारी दी कि Sunday सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया.
बाद में Chief Minister भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने विजय रूपाणी का डीएनए मिलान की जानकारी उनके परिजनों से साझा की थी. Gujarat के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया को बताया, “सीएम भूपेंद्र पटेल पूर्व सीएम विजय रूपाणी के आवास पर गए और परिवार को बताया कि डीएनए मिलान हो गया है. Chief Minister ने परिवार को ये भी बताया कि राजकोट में अंतिम संस्कार संपन्न कराने में Government उनका सहयोग करेगी.”
विधायक रीटा पटेल ने कहा, “विजय रूपाणी के परिजन तीन दिन से इंतजार कर रहे थे, डीएनए मिलान के बाद उन्हें संतोष मिला.” रीटा पटेल ने बताया कि विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को राजकोट ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा. राज्यभर के कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने आएंगे.
राजकोट में अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. राजकोट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, सुबह लगभग 11:30 बजे Ahmedabad के सिविल अस्पताल में पूर्व Chief Minister का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. उसके बाद हवाई मार्ग से पार्थिव शरीर राजकोट लाया जाएगा. शाम को अंतिम यात्रा से पहले विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को करीब एक घंटे तक उनके घर पर रखा जाएगा. शाम 5 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
–
डीसीएच/केआर