कैथल, 23 सितंबर . Haryana Government में मंत्री कृष्ण बेदी ने केंद्र Government की तरफ से GST स्लैब में किए गए सुधारों की सराहना की. उन्होंने कहा कि GST में किए गए हालिया सुधार आम उपभोक्ताओं और उद्योग जगत दोनों के लिए बड़ी राहत देने वाले साबित होंगे.
GST सुधार को लेकर मंत्री कृष्ण बेदी ने कैथल में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर कोविड न होता तो GST सुधार बहुत पहले हो चुके होते. GST में किए गए हालिया सुधार से आम उपभोक्ताओं और उद्योग जगत दोनों को राहत मिलेगी. इसका सीधा फायदा मझोले तथा छोटे उद्योगों और मिडिल क्लास कंज्यूमर को होगा.
कृष्ण बेदी ने कहा कि Prime Minister के नेतृत्व में GST परिषद का गठन किया गया था. गहन विचार-विमर्श के बाद लागू किए गए इस बड़े टैक्स सुधार को समय-समय पर और बेहतर बनाने की मांग उठती रही. इसी क्रम में Prime Minister ने इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले से इसकी घोषणा की और मात्र एक महीने में इसे लागू कर दिया गया.
कृष्ण बेदी ने Government ने GST सुधार का फैसला किसी के दबाव में नहीं लिया है. यह फैसला आम जनता के हित को देखते हुए लिया गया है. Government ने उन चीजों पर ज्यादा टैक्स लगाया है जो आम जनमानस के हित में नहीं हैं.
कांग्रेस GST लागू नहीं कर सकी तो वह वैट लगाती थी. वैट में पारदर्शिता का अभाव था. कांग्रेस GST काउंसिल की बैठक में समर्थन करती है, लेकिन बाहर निकलने के बाद विरोध करना शुरू कर देती है.
Haryana Government के मंत्री ने कहा कि अब GST के केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रह गए हैं. इस बदलाव का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा. कार, टू-व्हीलर, फ्रिज, एसी और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी वस्तुएं सस्ती होंगी. सीमेंट और निर्माण सामग्री पर टैक्स घटने से घर बनाने की लागत कम होगी.
वहीं, आयुर्वेदिक और रोजमर्रा की उपभोग की वस्तुएं आमजन की पहुंच में होंगी. व्यापार और उद्योग जगत के लिए भी यह सुधार महत्वपूर्ण है.
–
एएसएच/वीसी