
Patna, 31 अक्टूबर . भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने Friday को सरदार वल्लभ पटेल की जयंती पर आधुनिक India के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी भी उस वक्त सरदार पटेल को दी गई होती, तो आज हमारे बीच में यह समस्या नहीं होती.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने विभिन्न रियासतों को एकजुट करके आधुनिक India की नींव रखने का काम किया. इस अद्धभुत काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की अनदेखी की. उन्हें India रत्न तक नहीं दिया गया.
भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जिस तरह से Prime Minister मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल और संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर को सम्मान दिलाने का काम किया है, वो प्रशंसनीय है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी Government ने दो विधान और दो ध्वज के सिद्धांत को खत्म करने का काम किया. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जब यह ऐतिहासिक फैसला लिया जा रहा था, तो उस वक्त मैं खुद संसद में मौजूद थी. मेरी उपस्थिति में ही यह फैसला किया गया था. इस खास मौके पर मैं अपनी मौजूदगी को राष्ट्र सेवा के रूप में देखती हूं. यह मेरे लिए अद्भुत क्षण था, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कई राज्यों में चुनाव लड़ते हैं, जिसमें Madhya Pradesh और Maharashtra जैसे बड़े राज्यों के नाम प्रमुखता से शामिल हैं. लेकिन, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश से सटे राज्य बिहार में अखिलेश यादव को तेजस्वी यादव एक सीट देना भी गवारा नहीं समझते हैं. इसके बावजूद अखिलेश यादव बिहार में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. निसंदेह यह स्थिति Samajwadi Party के लिए हास्यास्पद है. ये तो वही वाली बात हो गई कि मान ना मान, मैं तेरा मेहमान.
–
एसएचके/वीसी
