सिर्फ 16 माह में बना ग्वालियर एयरपोर्ट नया टर्मिनल भवन : पीएम मोदी

ग्वालियर 10 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से वर्चुअल माध्यम से देश के अन्य हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर और जबलपुर एयरपोर्ट को नए टर्मिनल भवन की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने ग्वालियर के नए टर्मिनल भवन के सिर्फ 16 महीने में बनकर तैयार होने का भी जिक्र किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर के विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट और जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवनो का उद्घाटन करते हुए कहा, आज देश के 16 एयरपोर्ट के साथ जबलपुर और ग्वालियर में भी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन उद्घाटन हुआ है.

उन्होंने कहा कि इनका काम कितनी तेजी से हुआ है, इसका एक उदाहरण ग्वालियर का विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट का टर्मिनल है, जो सिर्फ 16 माह में बनकर तैयार हो गया. इस आयोजन में ग्वालियर से राज्यपाल मंगु भाई पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से जुड़े.

इस मौके पर नागरिक उडडयन मंत्री सिंधिया ने देश भर में हो रहे एयरपोर्ट के शिलान्यास और लोकार्पण का जिक्र करते हुए कहा कि आज देश भर में एक साथ इतने एयरपोर्ट का शिलान्यास लोकार्पण हो रहा है, जितना 75 साल में कभी नहीं हुआ.

मध्य प्रदेश में चार एयरपोर्ट हुआ करते थे, अब इसे बढ़ाकर 10 किया जा रहा है. आने वाले समय में रीवा, सतना, दतिया, उज्जैन, गुना और शिवपुरी में भी हवाई अड्डे बनेंगे.

उन्होंने अपने पिता माधव राव सिंधिया का स्मरण किया. आज उनकी जयंती है . ग्वालियर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यक्रमों का भी वर्णन किया, साथ ही अपनी पारिवारिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि मैं एक दादी और पिता का योग्य पुत्र हूं, इसलिए मैंने तय किया था कि ग्वालियर में ऐसा एयरपोर्ट बनना चाहिए, जिससे पूरे प्रदेश का ही नहीं, देश का भी मान और सम्मान बढे.

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

एसएनपी/