रायपुर, 20 अगस्त . Chief Minister विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ Government में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. इस महत्वपूर्ण विस्तार में तीन नए मंत्रियों को जगह मिली है, जिनमें गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल शामिल हैं. राजभवन में Governor रमेन डेका ने Wednesday को तीनों विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
गुरु खुशवंत साहेब आरंग से विधायक हैं और राजेश अग्रवाल अंबिकापुर से विधायक हैं. गजेंद्र यादव दुर्ग से विधायक हैं, जो अपने आरएसएस से जुड़े होने के लिए जाने जाते हैं. इन नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में अब कुल 14 सदस्य हो गए हैं.
गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्रीपद की शपथ लेने के बाद भाजपा नेतृत्व और Chief Minister विष्णु देव साय का धन्यवाद किया. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व और Chief Minister ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश रहेगी. राज्य Government की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सके, इस दिशा में प्रयास करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हम Prime Minister मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प और इसी तरह Chief Minister विष्णु देव साय की तरफ से ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे.
राजेश अग्रवाल ने मंत्री बनने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पार्टी नेतृत्व और Chief Minister ने निश्चित रूप से हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है, हम इस पर खरा उतरेंगे.”
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गजेंद्र यादव ने भी भाजपा नेतृत्व और Chief Minister विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया. उन्होंने भी वादा किया कि जो जिम्मेदारियां मिली हैं, उन पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद Chief Minister विष्णु देव साय ने Wednesday को मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों का स्वागत किया. Chief Minister विष्णु देव साय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बधाई देते हुए लिखा, “मेरे मंत्रिमंडल के नए सदस्यों, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल, जिन्होंने Wednesday को शपथ ली, को बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मंत्री पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करके विकास और सुशासन का एक स्वर्णिम अध्याय रचेंगे. सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं.”
–
डीसीएच/