नई दिल्ली, 12 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा राम मंदिर पर हमला करने की धमकी दिए जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख नहीं है, दुनिया का कोई भी सिख किसी मंदिर पर हमला करने के बारे में सोच भी नहीं सकता.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरपतवंत सिंह पन्नू के बयान को घटिया बताया. उन्होंने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू बहरूपिया है. इसे इस तरह के घटिया बयान दिए जाने के एवज में आईएसआई द्वारा पैसे दिए जाते हैं और यह सब कुछ इसलिए किया जा रहा है, ताकि हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच नफरत पैदा की जा सके. कभी कोई सिख ऐसा करने की सोच नहीं सकता है.
उन्होंने कहा, “हम गुरु तेग बहादुर के वारिस हैं, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. ऐसे घटिया लोग अपनी घटिया बयानबाजी से हमारी छवि को बर्बाद करने के बारे में सोच रहे हैं. मैं इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.”
उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपनी ओछी राजनीति के अंतर्गत यह सब कुछ करवा रहे हैं. वो अपनी कुर्सी बचाने के लिए यह करवा रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मैं एक बार फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि गुरपतवंत सिंह पन्नू एक घटिया आदमी है. उसकी कोई औकात नहीं है. वो कुछ भी नहीं कर सकता है. वो सिर्फ इस तरह की घटिया बयानबाजी कर सकता है.
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी. उसने वीडियो मैसेज के जरिए यह धमकी दी है. इसके बाद से पूरे अयोध्या को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है, जो पूरी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
–
एसएचके/