Lucknow, 17 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश गुंडों और माफियाओं का गढ़ बन चुका था, जबकि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा Government ने प्रदेश में कानून का राज, सुरक्षा और विकास सुनिश्चित किया है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा शासन में भू-माफियाओं का आतंक था. दबंगों और गुंडों को इज्जत दी जाती थी, हेलीकॉप्टर से घुमाया जाता था और वे गरीबों की जमीन कब्जा कर लेते थे. योगी Government में अब तक 20,000 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है. माफिया जेल में हैं और उन पर बुलडोजर कार्रवाई हुई है. गुंडा एक्ट की कार्रवाई ने प्रदेश को शांतिपूर्ण और निवेश के अनुकूल बनाया है.
मंत्री ने कहा कि सपा के शासनकाल में हर साल दंगे होते थे, चाहे मुजफ्फरनगर, बरेली, मुरादाबाद या मेरठ हो. अपराधियों की थाने से लेकर सचिवालय तक पैठ थी. हत्या और आगजनी करने वालों को थाने से ही छोड़ दिया जाता था. आज भाजपा राज में कानून का शासन है और अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने सपा पर फर्जी वोटर आईडी और बूथ कैप्चरिंग कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में वोटर सूची पारदर्शी है और चुनाव निष्पक्ष होते हैं.
उन्होंने कहा कि अखिलेश राज में नौकरियों में भर्ती पैसे से होती थी. ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग बन चुका था. आज भाजपा राज में 8.5 लाख से अधिक Governmentी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हुई हैं. ट्रांसफर उद्योग का भी अंत हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश विकास की नई तस्वीर पेश कर रहा है. मेट्रो, रेलवे कनेक्टिविटी, रोड नेटवर्क, एयरपोर्ट—हर जगह विकास नजर आ रहा है. गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली कनेक्शन और पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. किसानों का गन्ना भुगतान रिकॉर्ड समय में हुआ है.
स्वतंत्र देव सिंह ने तंज कसा कि अखिलेश यादव बुलडोजर से क्यों घबराते हैं? उन्होंने कहा कि क्या बुलडोजर आपके करीबियों पर चला है? योगी Government में बुलडोजर केवल माफिया और अपराधियों पर चलता है, निर्दोष पर नहीं. मंत्री ने कहा कि सपा का समाज केवल एक परिवार और जाति तक सीमित है. जबकि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की Government गरीब और किसानों के लिए है, जबकि सपा की Government सिर्फ परिवार और माफिया के लिए थी.
–
विकेटी/एएस