Mumbai , 19 अगस्त . साउथ के स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बी-टाउन में काफी बज है. इसे और हवा देने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर आज सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई.
इस फिल्म में एक्टर गुलशन देवैया की एंट्री हो गई है. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक और किरदार भी उजागर कर दिया गया है.
बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया इस फिल्म में कुलशेखर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक आज फिल्ममेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, “पेश हैं कांतारा चैप्टर 1 की दुनिया से ‘कुलशेखर,’ जिसे निभाएंगे गुलशन देवैया.”
गुलशन इस नए पोस्टर में किसी राजा की तरह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो इस बार फिल्म में किसी राजा का रोल प्ले करेंगे. उनके इस लुक ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म और उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है.
यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. फिल्म को समीक्षकों से भी खूब वाहवाही मिली थी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी डबल रोल में थे. उनके साथ सप्तमी गौड़ा, किशोर और अच्युत कुमार भी अहम भूमिकाओं में थे.
फिल्म की कहानी एक कंबाला चैंपियन और एक ईमानदार वन अधिकारी के टकराव पर आधारित है. दर्शकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी फिल्म को शानदार बताया था. सुपरस्टार रजनीकांत ने इसे ‘मास्टरपीस’ बताकर तारीफ की थी.
वहीं ‘कांतारा: चैप्टर 1’ कदंब वंश के शासनकाल पर आधारित है. ऋषभ शेट्टी ने इसे लिखा और निर्देशित किया है, जबकि विजय किरगंडुर इसके निर्माता हैं. फिल्म में ऋषभ और जयराम मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और इसका फर्स्ट लुक और टीजर 27 नवंबर को रिलीज किया गया था.
यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी/केआर