जलगांव, 6 जुलाई . महाराष्ट्र में ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इसे लेकर शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल ने ठाकरे भाइयों की ‘विजय रैली’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोई पार्टी साथ आ रही है तो यह उनका निजी मामला है. इस पर कोई बयान देना उचित नहीं है.
महाराष्ट्र के मंत्री गुलाबराव पाटिल ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ठाकरे भाइयों पर बात करने का कोई मतलब नहीं है, हमें अपनी पार्टी का काम करना चाहिए. महायुति के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि सिंहासन ऊपर था और संजय राउत नीचे बैठे थे, उनके पास बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था.
उन्होंने राज ठाकरे पर कहा कि हम सभी जानते हैं कि राज ठाकरे किस तरह बोलते हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर बात की है. गुलाबराव पाटिल ने कहा कि हम जानते हैं कि सामने वाले का एजेंडा क्या है? मराठी और सिर्फ मराठी. हम सब भी मराठी हैं.
गुलाबराव पाटिल ने कहा कि पहली से पांचवीं कक्षा तक ‘हिंदी भाषा’ को जबरन नहीं थोपा जाना चाहिए. मैंने भी पांचवीं कक्षा से हिंदी सीखी है, बस यही विषय है. उनके हंगामे पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. हमें अपने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करना चाहिए.
उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि गुंडागर्दी कौन नहीं करता है? गुंडागर्दी तो हर कोई करता है, लेकिन ऐसा माहौल होना चाहिए, जहां गुंडागर्दी की जा सके.
गुलाबराव पाटिल ने कहा कि हमारे विधायक संजय गायकवाड़ ने बहुभाषा पर बयान दिया था, इसलिए उन्होंने यही विषय उठाया है. इस पर प्रतिक्रिया देने का क्या मतलब है? आखिरकार वे हमारे विधायक हैं?
उन्होंने कहा कि अब हम सुनने के आदी हो गए हैं. आप बोलते रहिए, हम सुनते रहेंगे.
–
डीकेपी/एबीएम