जलगांव, 4 अक्टूबर . जलगांव के जिला कलेक्टर कार्यालय के नियोजन हॉल में Saturday को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर Maharashtra के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री एवं जिले के पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि Governmentी नौकरी को केवल पद और अधिकार के रूप में न देखें, बल्कि इसे जनता की सेवा का अवसर मानें.
उन्होंने कहा, “Governmentी नौकर नहीं, जनता के सेवक बनकर काम करें. हर नागरिक से अच्छा व्यवहार करें, अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएं.”
Government की “150 दिवसीय पहल” के अंतर्गत अनुकंपा भर्ती 2025 और Maharashtra लोक सेवा आयोग क्लर्क-टाइपिस्ट भर्ती 2023 के अंतर्गत कुल 313 उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए. इनमें समूह ‘ग’ संवर्ग के 41, समूह ‘घ’ संवर्ग के 147 और एमपीएससी द्वारा अनुशंसित 125 अभ्यर्थी शामिल थे. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी और संतोष से खिले नजर आए और उन्होंने Government व जिला प्रशासन का आभार जताया.
पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने नवनियुक्त कर्मचारियों को संदेश दिया कि वे तनावमुक्त रहकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें. उन्होंने कहा, “आपके पास जो नागरिक समस्या लेकर आएं, उन्हें समाधान के साथ संतोष दें. अपने परिवार के साथ-साथ उस समाज की भी सेवा करें, जिसने आपको यह अवसर दिया है. काम के साथ स्वास्थ्य और फिटनेस पर भी ध्यान दें.”
सांसद स्मिता वाघ ने कहा कि समाज की सेवा ही नौकरी का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए. उन्होंने कहा, “ऐसा काम करें कि आने वाली पीढ़ियां आपकी सराहना करें और लोग आपको सेवा के लिए याद रखें.”
विधायक राजू मामा भाले ने राज्य Government द्वारा एक साथ 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दिए जाने पर आभार व्यक्त किया और नवनियुक्त कर्मचारियों को सलाह दी कि वे हमेशा जरूरतमंद नागरिकों की मदद करें और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करें.
जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि नवनियुक्त कर्मचारी सेवा में रहते हुए निःस्वार्थ भाव से कार्य करें और समस्याओं का समाधान खोजने की क्षमता विकसित करें. उन्होंने कर्मचारियों से सावधानी, धैर्य और ईमानदारी के साथ कार्य करने की अपील की.
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल कर्णवाल और जिला Police अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने भी नवनियुक्त कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम का संचालन निवासी उप जिला कलेक्टर वैशाली चव्हाण ने किया, जबकि अंत में पालक मंत्री गुलाबराव पाटिल ने जिला प्रशासन और आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अभिनंदन किया.
कार्यक्रम में सांसद स्मिता वाघ, विधायक सुरेश भोले, विधायक राजू मामा भाले, जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनल कर्णवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमंत हरकर, निवासी उप जिला कलेक्टर वैशाली चव्हाण समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
–
एएसएच/डीएससी