गुजरात का 12वां चिंतन शिविर वलसाड के धरमपुर में शुरू, विकसित भारत बनाने पर होगी चर्चा

वलसाड, 27 नवंबर . Gujarat का 12वां चिंतन शिविर वलसाड के धरमपुर स्थित श्रीमद राजचंद्र आश्रम में 27 से 29 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Thursday को इस चिंतन शिविर का उद्घाटन किया.

शिविर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई सहित राज्य Government के पूरे मंत्रिमंडल और 242 सीनियर सिविल अधिकारी भी भाग ले रहे हैं.

चिंतन शिविर का आयोजन “सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास” थीम पर किया गया है, जिसमें अधिकारियों की ओर से अपने अनुभव, समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श होगा. शिविर में राज्य के मुख्य सचिव, सभी जिलों के कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं.

इस शिविर का उद्देश्य राज्य प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना, अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और Government के विभिन्न विभागों की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा करना है. शिविर के दौरान राज्य के विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा.

चिंतन शिविर के अंतिम दिन वर्ष 2024-25 के कलेक्टर और जिला विकास अधिकारियों को ‘कर्मयोगी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्य और नवाचारों के लिए दिया जाता है.

इस तीन दिवसीय शिविर को राज्य के भविष्य के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंथन माना जा रहा है. इससे पहले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल वंदे India से Ahmedabad से वलसाड के लिए रवाना हो गए थे.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Ahmedabad से वलसाड जाने की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “Thursday से Gujarat Government का तीन दिन का चिंतन शिविर धरमपुर के श्रीमद् राजचंद्र आश्रम में शुरू हो रहा है. इस कैंप में काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के सभी सदस्य और सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.”

उन्होंने लिखा कि ‘सामूहिक चिंतन से सामूहिक विकास तक’ थीम के साथ हम ‘विकसित भारत-विकसित Gujarat’ बनाने के लिए आइडिया शेयर करेंगे. यह विचार-विमर्श आने वाले समय में Gujarat के विकास, लोगों को ध्यान में रखकर चलने वाले शासन और जनता की भलाई की दिशा में बहुत काम आएगा.

एसएके/वीसी