गुजरात ने दिखाया रास्ता, ‘स्किल इंडिया मिशन’ बना देश का गौरव

Ahmedabad, 3 अक्टूबर . युवाओं के हुनर को निखारने और उन्हें बाजार की जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से Gujarat के तत्कालीन Chief Minister Narendra Modi ने साल 2009 में ‘Gujarat कौशल विकास मिशन’ की नींव रखी थी. इस पहल के तहत राज्य भर में कौशल्य वर्धन केंद्र और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए. वर्तमान में Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में यह मिशन शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार परक कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Gujarat Government की यह योजना लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम योगदान दे रही है. Prime Minister बनने के बाद Narendra Modi ने इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का बीड़ा उठाया.

15 जुलाई 2015 को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उन्होंने स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की. इस मिशन को उन्होंने देश में नई ऊर्जा का संचार करने वाला और युवाओं के आर्थिक सशक्तीकरण का सशक्त माध्यम बताया.

स्किल इंडिया मिशन के तहत केंद्र Government ने Prime Minister कौशल विकास योजना (पीएमकेवी) के जरिए युवाओं की प्रतिभा को निखारने का अभियान शुरू किया. इस योजना के अंतर्गत करीब 40 क्षेत्रों में युवाओं को उद्योग और बाजार की मांग के अनुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है. साथ ही, उन्हें नौकरी और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

Gujarat में शुरू हुआ कौशल विकास का यह पौधा आज स्किल इंडिया मिशन के रूप में एक विशाल वृक्ष बन चुका है. पिछले एक दशक में इस मिशन ने देश भर के 6 करोड़ से अधिक युवाओं को सशक्त बनाया है. ये युवा आज न केवल अपने परिवारों का सहारा बन रहे हैं, बल्कि विकसित India के संकल्प को साकार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

स्किल इंडिया मिशन ने न केवल बेरोजगारी को कम करने में मदद की है, बल्कि युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया है. इस मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों जैसे निर्माण, आईटी, स्वास्थ्य, आतिथ्य, और विनिर्माण जैसे उद्योगों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

Gujarat में शुरू हुई इस पहल ने न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोले हैं. यह मिशन India को वैश्विक कौशल राजधानी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है.

आज स्किल इंडिया मिशन न केवल युवाओं के लिए आशा की किरण है, बल्कि यह देश की आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भर India के सपने को साकार करने का एक मजबूत आधार भी है.

एकेएस/एबीएम