Thursday , 30 March 2023

गुजरात: 22 सीटों पर चेहरा बदलने की तैयारी; भाजपा 26 में सिर्फ 4 सांसदाें काे ही लोस चुनाव में उतारेगी

लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन भाजपा ने मिशन-2024 के लिए अभी से ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. मई 2024 के चुनावी रण में गुजरात में भाजपा 26 में से मौजूदा 4 सांसदों काे ही रिपीट करेगी. सभी 22 के टिकट काटने की तैयारी है.

रिपीट होने वाले दिग्गज चेहरे हैं- अमित शाह (गांधीनगर), सीआर पाटिल (नवसारी), विनोद चावडा (कच्छ) और भारतीबेन शियाल (भावनगर). गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. सभी पर भाजपा के सांसद हैं. 8 सीटों पर वर्तमान विधायकों को मौका दिया जाएगा. कांग्रेस से भाजपा में आए कुछ लोगों को भी अवसर मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात में थे. राजभवन में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले ब्लूप्रिंट तैयार किया गया.

पार्टी सूत्राें के अनुसार, भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव का सफल फॉर्मूला लोकसभा में भी अपनाएगी. विधानसभा चुनाव में पार्टी ने नए चेहराें काे टिकट दिया अाैर कामयाब रही. इसलिए लाेकसभा में भी नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी है.

Check Also

100 लड़कियों की न्यूड तस्वीरें वायरल हुई थीं, बनेगी वेबसीरीज:’अजमेर फाइल्स’ में दिखाएंगे देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल की कहानी

राजस्थान के अजमेर में हुए देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल पर वेब सीरीज बनने …