गुजरात: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने विश्वामित्री टाउनशिप के लोगों को दिलाई बिजली बिल से मुक्ति

वडोदरा, 25 अगस्‍त . आधुनिक युग में ऊर्जा की आवश्यकता प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप ऊर्जा खपत पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा एक आसान विकल्प है. गुजरात के वडोदरा की अमर कुंज कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के लोगों को बिजली बिल से राहत मिल गई.

सोसायटी के अध्‍यक्ष कमलेश शिंदे ने से बातचीत करते हुए कहा कि अमर कुंज कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी की विश्वामित्री टाउनशिप में 300 से ज्यादा घर हैं और सभी निवासियों ने इस योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाए हैं. लाभार्थियों के मुताबिक पीएम सूर्य घर योजना की वजह से उनका बिजली बिल शून्य हो गया है.

लाभार्थी रूपा रणदीवे ने बताया कि बिजली बिल से मुक्ति मिलने से सोसायटी की महिलाओं को जहां अपने घर का बजट मैनेज करने में सहूलियत मिली तो वहीं लोगों को अतिरिक्त बिजली के उत्पादन पर अच्छी-खासी आमदनी भी हो रही है.

लाभार्थी दत्तात्रेय निमकर ने कहा कि केंद्र की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से स‍बसे लाभकारी पीएम सूर्य घर योजना है. मैंने जब से इस योजना का लाभ लिया, उसके बाद से बिजली का बिल नहीं देना पड़ता है. मेरा सालाना करीब 35 से 40 हजार का बिल आता था, अब इस बिल से राहत मिल गई है.

वडोदरा के मंजलपुर विस्तार में स्थित विश्वामित्री टाउनशिप के घरों में एसी, पंखा, टीवी जैसे सभी घरेलू उपकरण सोलर एनर्जी से चल रहे हैं. सोसायटी के निवासियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की वजह से बिजली बिल भरने से आजादी मिली है.

उल्‍लेखनीय है कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देशभर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना है. इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आम आदमी की जेब पर भी बोझ कम होगा.

एएसएच/डीकेपी