गुजरात : मोरबी जिला प्रशासन ने माफिया हबीब जाम के अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त

मोरबी, 13 मार्च, . गुजरात के मोरबी जिले में प्रशासन ने आतंक का पर्याय बने माफिया हबीब जाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. मोरबी नगरपालिका की टीम और पुलिस ने मिलकर हबीब जाम के अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई में नगरपालिका की जमीन पर बनी 12 दुकानें और 32 अन्य अवैध निर्माणों को हटाया गया.

मोरबी नगरपालिका की टीम और पुलिस ने मिलकर हबीब जाम के अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई में नगरपालिका की जमीन पर बनी 12 दुकानों सहित कुल 44 अवैध निर्माण हटाए गए हैं.

इस ऑपरेशन में मोरबी पुलिस के तीन इंस्पेक्टर, चार सब-इंस्पेक्टर समेत 60 पुलिसकर्मियों की टीम ने भाग लिया.

इस माफिया का शहर में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण था. माफिया हबीब के खिलाफ आठ आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, माफिया हबीब जाम अवैध निर्माण और अन्य अपराधों में संलिप्त रहा है. उसके अन्य गुर्गों ने भी कई जगहों पर अतिक्रमण किया हुआ है. हबीब जाम पर हत्या, दंगा, लूट और प्रतिबंध जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं.

प्रशासन ने कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और शहर में किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण या आपराधिक गतिविधियों को सख्ती से निपटा जाएगा. कानून को हाथ में लेने वालों के लिए प्रदेश में कोई स्थान नहीं है. किसी भी तरह के अपराध में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

एकेएस/एकेजे