Ahmedabad, 18 सितंबर . Gujarat Government में मंत्री जगदीश पांचाल Thursday को युवाओं से अपील की कि वे देश की राजनीति में आएं, क्योंकि सही मायने में युवा ही इस देश की राजनीति की दिशा व दशा तय करेंगे.
जगदीश पांचाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि 21 सितंबर को प्रदेश में ‘नवो युवारण कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत प्रदेश में युवाओं से नशा छोड़ने की अपील की जाएगी और उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
राज्य मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि सही मायने में युवा ही इस देश की संपत्ति है. ऐसी स्थिति में हमें युवाओं के हितों को विशेष प्राथमिकता देनी है. उन्होंने युवाओं से राजनीति में आने की अपील की.
उन्होंने कहा कि Gujarat में अलग-अलग 10 थानों में ‘ड्रग्स फ्री कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हम युवाओं से नशा छोड़ने की अपील करेंगे. यह दुर्भाग्य की बात है कि आज की तारीख में बड़ी संख्या में युवा नशे के जंजाल में फंसे हुए हैं. ऐसी स्थिति में ऐसे युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने के लिए हमें इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना होगा. Ahmedabad में Chief Minister की मौजूदगी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी का सपना है कि इस देश के युवा नशे से दूर रहें, क्योंकि नशा उनके भविष्य को बर्बाद कर रहा है. इस वजह से वे देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पा रहे हैं. अगर हम चाहते हैं कि इस देश के युवा विकास में उल्लेखनीय योगदान दें तो इसके लिए हमें उन्हें नशे से आजादी दिलानी होगी. हमें पूरा विश्वास है कि इस कार्यक्रम में हजारों युवा जुड़ेंगे. मैं खुद सभी युवाओं से अपील करूंगा कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें.
इसके अलावा, उन्होंने Prime Minister मोदी के जन्मदिन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को Prime Minister मोदी का जन्मदिन था. इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. Prime Minister के जन्मदिन के मौके पर ‘सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी का लक्ष्य है कि इस देश के युवाओं को नशे से आजादी दिलाए, ताकि वो देश के विकास में अपना समग्र योगदान दे सके. इस दिशा में अब हमारी Government पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
साथ ही, Prime Minister मोदी लगातार ‘लोकल फॉल वोकल’ पर जोर दे रहे हैं. वो देश के लोगों से स्थानीय स्तर पर उत्पादों का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं और हमें इस बात की खुशी है कि लोग अब स्थानीय उत्पादों की अहमियत को समझ पा रहे हैं.
–
एसएचके/वीसी