गुजरात : हर्ष संघवी ने कृत्रिम घाट पर गणेश प्रतिमा का किया विसर्जन, ‘स्वदेशी अपनाओ’ पहल पर दिया जोर

सूरत, 6 सितंबर . गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने Saturday को सूरत के पाल आरटीओ पर बनाए गए कृत्रिम तालाब घाट पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया. इस अवसर पर वे गणेश भक्ति में डूबे नजर आए. उन्होंने त्योहारी सीजन में ‘स्वदेशी अपनाओ’ पहल पर जोर दिया.

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के मौके पर भगवान गणेश की स्तुति की और जयकारे लगाए. गणेश विसर्जन के बाद हर्ष संघवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “इस बार पूरे गुजरात में गणेश उत्सव के दौरान लोगों में देशभक्ति का अद्भुत भावना देखने को मिली. हजारों गणेश पंडालों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आशीर्वाद मिला, जिससे स्वदेशी भावना को बल मिला.”

संघवी ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के ‘स्वदेशी अपनाओ’ के नारे ने पिछले दस वर्षों में स्वदेशी उत्पादों की मांग को बढ़ाया है. इस गणेश उत्सव में भी पंडालों में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग प्रमुखता से देखा गया.”

उन्होंने विश्वास जताया कि इस उत्साह से हजारों गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की दीपावाली और नवरात्रि और भी खास होगी. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि गणेश उत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत किया, बल्कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाया.

उन्होंने कृत्रिम तालाब घाट की व्यवस्था की सराहना की, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला. हर्ष संघवी ने कहा, “सूरत सहित पूरे गुजरात में गणेश उत्सव का आयोजन भव्य और पर्यावरण के अनुकूल रहा. इस दौरान लोगों ने सामाजिक एकता और देशभक्ति का परिचय दिया.” गृहराज्य मंत्री ने भगवान गणेश से प्रदेश और देश की समृद्धि की प्रार्थना की और सभी नागरिकों से स्वदेशी अपनाने की अपील की.

गणेश विसर्जन के इस आयोजन में स्थानीय लोग और भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए. सूरत में यह कृत्रिम तालाब घाट पर्यावरण के प्रति जागरूकता और धार्मिक परंपराओं के संतुलन का प्रतीक बन गया है. हर्ष संघवी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन और नागरिकों का आभार जताया.

एससीएच/जीकेटी