गांधीनगर, 26 जुलाई . गुजरात सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने जीवन रक्षक आवश्यक दवाओं की सूची में बढ़ोतरी की है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जीवन रक्षक स्वास्थ्य दवाओं की आवश्यक दवा सूची (ईडीएल) 2024-25 में 665 नई दवाएं शामिल की हैं. पहले राज्य सरकार की आवश्यक औषधि सूची में 717 औषधियां थी, जो अब वर्ष 2024-25 में बढ़कर 1,382 हो गई हैं. प्रदेश के हर मरीज को सर्वोत्तम इलाज और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. ये दवाएं राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों से लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सिविल अस्पतालों तक मुफ्त उपलब्ध होगी.
उन्होंने कहा कि दवाओं की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा हर साल आवश्यक दवा सूची को संशोधित किया जाता है. इस वर्ष जोड़ी गई नई दवाओं में कैंसर रोधी, संक्रमण रोधी, हृदय संबंधी, मधुमेह, रक्तचाप शामिल हैं. साथ ही, किडनी रोग से जुड़ी जीवन रक्षक दवाएं भी इसमें शामिल की गई हैं.
मंत्री पटेल ने आगे कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के लिए 308 दवाएं, द्वितीयक चिकित्सा के लिए 495 दवाएं और तृतीयक चिकित्सा के लिए 1,349 दवाओं के अलावा विशेष चिकित्सा के लिए 33 दवाओं को राज्य सरकार की आवश्यक औषधि सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में 543 टैबलेट, 331 इंजेक्शन, 300 सर्जिकल और 208 अन्य दवाएं शामिल हैं.
मंत्री ने कहा कि 2022-23 की दवा सूची में 24 हृदय संबंधी दवाएं थीं, जो 2024-25 में बढ़कर 117 हो गई हैं. इसी प्रकार, संक्रमणरोधी दवाएं 120 से बढ़कर 199 हो गई हैं, कैंसररोधी दवाएं 13 से बढ़कर 47 हो गई हैं, न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग संबंधी दवाएं 52 से बढ़कर 123 हो गई हैं, इस प्रकार कुल 12 बीमारियों के लिए जीवन रक्षक दवाएं बढ़ाई गई हैं.
–
एकेएस/एबीएम