गुजरात : ईडी ने मानव तस्करी मामले में आरोपी भरतकुमार पटेल को किया गिरफ्तार

गांधीनगर, 3 जुलाई . Enforcement Directorate (ईडी) Ahmedabad क्षेत्रीय कार्यालय ने मानव तस्करी मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत भरतकुमार रामभाई पटेल उर्फ ​​बॉबी पटेल को गिरफ्तार किया है.

भरतकुमार रामभाई पटेल को Ahmedabad के मिर्जापुरा कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीएमएलए) के समक्ष पेश किया गया और विशेष न्यायाधीश (पीएमएलए) ने उसकी चार दिन की ईडी हिरासत मंजूर की है.

ईडी की यह कार्रवाई Ahmedabad के शोला उच्च न्यायालय Police स्टेशन द्वारा दर्ज की गई First Information Report के बाद की गई है, जिसमें पटेल और अन्य पर 2015 से भारतीय नागरिकों को अवैध रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था.

ईडी की जांच में पता चला है कि भरतकुमार रामभाई पटेल फर्जी या जाली दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से इच्छुक भारतीय नागरिकों को विदेश भेजने में लिप्त था. इसके लिए वह यात्रियों के नाम पर नकली या जाली पासपोर्ट बनवाकर उन्हें असली बताकर विभिन्न देशों का वीजा दिलवाता था.

इसके लिए वह एक यात्री से 60 से 75 लाख रुपए, पति-पत्नी से एक से सवा करोड़ रुपए और विदेश जाने के इच्छुक यात्रियों के साथ बच्चों के होने पर 1.25 से 1.75 करोड़ रुपए वसूलता था.

Gujarat, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में उसके खिलाफ कई First Information Report दर्ज की गई हैं. इस मामले में अपराध से कम से कम सात करोड़ रुपए की आय हुई है. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.

एकेएस/एकेजे