गुजरात : सीएम भूपेंद्र पटेल सीमावर्ती गांव सुईगाम से बनासकांठा को 358 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की देंगे भेंट

गांधीनगर, 23 जुलाई . Chief Minister भूपेंद्र पटेल उत्तर गुजरात के सीमावर्ती गांव सुईगाम से Thursday को एक ही दिन में बनासकांठा को 358.37 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की भेंट देंगे.

Chief Minister Thursday सुबह 10 बजे सुईगाम पहुंचेंगे और वहां गुजरात राज्य सड़क परिवहन (एसटी) निगम द्वारा 1.83 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित बस अड्डे का लोकार्पण करेंगे. वे एसटी निगम द्वारा आगामी समय में नागरिकों की सेवा में कार्यरत की जाने वाली 1,963 नई बसों के प्रथम चरण में 11 नई बसों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे.

इसके अतिरिक्त, सीएम भूपेंद्र पटेल नडाबेट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बनासकांठा जिले में स्वास्थ्य, सड़क एवं भवन, शिक्षा, ऊर्जा आदि विभागों के 55.68 करोड़ रुपए के कार्यों का ई-लोकार्पण तथा 302.69 करोड़ रुपए के कार्यों का ई-शिलान्यास संपन्न करेंगे.

State government ने सुदूरवर्ती-दूरदराज गांवों के बच्चों को भी स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूली क्लासरूम का निर्माण प्रारंभ किया है. Thursday को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बनासकांठा में नवनिर्मित ऐसे 45 नए क्लासरूम्स का लोकार्पण तथा 54 का शिलान्यास भी होगा.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल बनासकांठा जिले के गांवों में गुणवत्तायुक्त विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से अनुमानित 29 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 66 केवी के तीन सब स्टेशनों का लोकार्पण तथा दो सब स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे.

सीएम भूपेंद्र पटेल इन विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद नडाबेट बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ संवाद-मुलाकात करेंगे और नडेश्वरी माता के मंदिर में पूजन-दर्शन भी करने वाले हैं.

इस समारोह में Chief Minister के साथ गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी तथा बनासकांठा जिला प्रभारी एवं उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत और पदाधिकारी सहभागी होंगे.

एसके/एबीएम