गुजरात: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विभागों का किया बंटवारा, खुद संभालेंगे सामान्य प्रशासन समेत महत्वपूर्ण विभाग

गांधीनगर, 17 अक्टूबर . Gujarat की भूपेंद्र पटेल Government के नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया. सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने पास सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं प्रशिक्षण समेत कई महत्वपूर्ण विभागों को रखा, जबकि हर्ष संघवी Gujarat के डिप्टी सीएम बनाए गए.

Gujarat के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया. Governor आचार्य देवव्रत ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई. नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक स्वर्णिम संकुल 1 में डेढ़ घंटे तक चली. विभागों का बंटवारा भी हो गया है. हर्ष सांघवी को गृह मंत्री बनाया गया है. इससे पहले वे गृह राज्य मंत्री थे.

हर्ष संघवी को गृह, Police आवास, जेल, सीमा सुरक्षा, गृह रक्षक दल, ग्राम रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क, परिवहन, विधि एवं न्याय, खेल एवं युवा सेवाएं, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, स्वयंसेवी संगठनों का समन्वय, उद्योग, नमक उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, पर्यटन एवं तीर्थयात्रा विभाग मिले.

कनुभाई देसाई के पास वित्त, नगरीय विकास एवं नगरीय आवास विभाग रहेगा, जबकि जितेंद्रभाई वाघाणी कृषि एवं किसान कल्याण, सहकारिता, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं गौपालन की जिम्मेदारी संभालेंगे. ऋषिकेश पटेल को ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, कुंवरजीभाई बावलिया को श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार, ग्रामीण विकास और नरेशभाई पटेल को जनजातीय विकास, खादी, कुटीर उद्योग एवं ग्रामीण उद्योग विभागों का जिम्मा सौंपा गया.

अर्जुनभाई मोढवाडिया के पास वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रहेगा, जबकि प्रद्युम्न वाजा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और रमनभाई सोलंकी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मिले.

राज्य मंत्री के रूप में ईश्वरसिंह पटेल को जल संसाधन, जल आपूर्ति (स्वतंत्र प्रभार), प्रफुल्ल पंसेरिया को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. मनीषा वकील को महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मिला. वहीं, परशित्तमभाई सोलंकी को मत्स्य पालन, कांतिलाल अमृतिया को श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार, रमेशभाई कटारा को कृषि एवं किसान कल्याण, सहकारिता, पशुपालन एवं गौपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, दर्शनाबेन वाघेला को नगरीय विकास एवं नगरीय आवास, कौशिकभाई वेकारिया को विधि एवं न्याय, ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन, विधायी एवं संसदीय कार्य, प्रवीणकुमार माली को वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, परिवहन, जयरामभाई गामित को खेल एवं युवा सेवाएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वयंसेवी संगठनों का समन्वय, उद्योग, नमक उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, पर्यटन एवं तीर्थयात्रा विकास, नागरिक उड्डयन विभाग का जिम्मा मिला.

त्रिकमभाई चांगा को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कमलेशभाई पटेल को वित्त, Police आवास, जेल, सीमा सुरक्षा, गृह रक्षक दल, ग्राम रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, निषेध और उत्पाद शुल्क, संजयसिंह विजयसिंह महिदा को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, ग्रामीण विकास, पुनमचंद बरंडा को जनजातीय विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, स्वरूपजी ठाकोर को खादी, कुटीर उद्योग और ग्रामीण उद्योग और रिवाबा जाडेजा को प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई.

डीकेपी/