New Delhi, 15 अगस्त . केंद्र Government वस्तु और सेवा कर (GST) में बड़ा बदलाव लाने जा रही है, जिसके तहत मौजूदा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को समाप्त किया जाएगा और केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब रह जाएंगे. यह जानकारी Governmentी सूत्रों की ओर से Friday को दी गई.
Governmentी सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय की ओर से GST परिषद को जो प्रस्ताव भेजा गया है. उसमें केवल दो GST दरें -5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत प्रस्तावित हैं.
इसका मतलब मौजूदा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब आने वाले समय में समाप्त हो जाएंगे.
सूत्रों ने आगे बताया कि Government ने किसानों, स्वास्थ्य और इंश्योरेंस से जुड़े उत्पादों पर कम कर दर रखने का प्रस्ताव दिया है. वहीं, तंबाकू और पान मसालों जैसे उत्पादों पर GST 40 प्रतिशत तक हो सकता है.
GST परिषद की बैठक सितंबर में होती है. इसमें ही कर दरों को लेकर फैसला किया जाता है.
Prime Minister Narendra Modi की ओर से Friday को अगली पीढ़ी के GST सुधारों की घोषणा की गई.
Prime Minister Narendra Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए भाषण में GST व्यवस्था में व्यापक बदलावों का संकेत देते हुए कहा,”इस दिवाली, मैं आपके लिए दोहरी दिवाली मनाने जा रहा हूं. देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है, आम घरेलू वस्तुओं पर GST में भारी कटौती होगी.”
Prime Minister मोदी ने GST दरों की समीक्षा की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया और इसे “समय की मांग” बताया. उन्होंने घोषणा की, “GST दरों में भारी कमी की जाएगी. आम लोगों के लिए कर कम किया जाएगा.”
Prime Minister मोदी ने यह घोषणा ऐसे समय पर की है जब देश में GST लागू हुए आठ वर्ष पूरे हो चुके हैं, यह आजादी के बाद India के सबसे महत्वपूर्ण कर सुधारों में से एक बन गया है. 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से, GST ने देश के अप्रत्यक्ष कर ढांचे को एकीकृत किया है और विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए व्यापार करने में आसानी में काफी सुधार किया है.
–
एबीएस/