जीएसटी स्लैब में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम : विनय सहस्रबुद्धे

New Delhi, 6 सितंबर . GST स्लैब में हाल ही में सुधार किया गया है. जिसे दीपावली से पहले आम लोगों के लिए गिफ्ट बताया जा रहा है. GST सुधार पर पूर्व राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने इसे अर्थव्यवस्था के लिए सटीक कदम बताया.

Saturday को से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा फैसला है. Government ने उपभोक्ताओं को कम दामों पर सामान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है और साथ ही उत्पादकों को भी स्पष्ट बढ़ावा दिया है. यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे उपयुक्त कदम था.

BJP MP मितेश पटेल ने कहा कि GST में सुधार से मध्यम वर्ग को दीपावली से पहले Prime Minister Narendra Modi की ओर से उपहार मिला है.

उन्होंने कहा कि GST स्लैब में हुए सुधार से सभी खुश हैं. 18 प्रतिशत GST को 5 प्रतिशत कर दिया गया. 28 प्रतिशत को 18 प्रतिशत कर दिया गया है. सभी चाहते थे कि GST कम किया जाए, Government ने सराहनीय फैसला लिया है.

Gujarat से दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कहा कि उपPresident पद का चुनाव है और समिति की बैठक है और एनडीए दलों के सभी सांसदों को बुलाया गया है. आप जानते हैं कि उपPresident का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है. हर सांसद को ज़िम्मेदारी लेनी होगी और उसके अनुसार काम करना होगा. शीर्ष नेतृत्व के आदेश का पालन किया जाएगा.

बता दें कि GST स्लैब में हुए सुधार के अनुसार, टैक्स स्लैब को चार से घटाकर दो कर दिया गया है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं जैसे तंबाकू और सिगरेट के लिए 40 प्रतिशत का विशेष स्लैब रखा गया है. यह सुधार 22 सितंबर से लागू होगा, जिससे नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारी सीजन से पहले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. GST स्लैब में हुए सुधार को देशभर के व्यापारियों ने सराहा है.

हाल ही में Gujarat, Maharashtra के व्यापारियों ने कहा था कि GST स्लैब कम करने से ग्राहक ज्यादा से ज्यादा सामानों की खरीदारी करेंगे, जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ होगा. कुछ व्यापारियों ने कहा था कि Government ने ऐतिहासिक फैसला लेकर देशवासियों को दीपावली से पहले उपहार दिया था.

पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से इस बात के संकेत दिए थे कि Government GST स्लैब में सुधार करेगी.

डीकेएम/जीकेटी