जीएसटी बचत उत्सव : मुंबई और कोलकाता के बाजारों में रौनक, त्योहारी खरीदारी में बंपर वृद्धि

कोलकाता/Mumbai , 14 अक्टूबर . GST सुधारों के कारण त्योहारी सीजन में खरीदारी को बढ़ावा मिला है, जिससे आम जनता को राहत मिली है. इससे त्योहारी खर्चों में सहूलियत और परिवारों के बजट में राहत की उम्मीद है.

केंद्र Government द्वारा GST दरों में की गई कमी का निर्णय जनता के लिए लाभकारी साबित हो रहा है. नई दरें लागू होने से रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं जैसे गेहूं, चावल, दाल, तेल, बिस्कुट, काजू, बादाम, पिस्ता, नमकीन, तुवर दाल, और घरेलू उपकरण जैसे टीवी, वाशिंग मशीन और फ्रिज सस्ते हो गए हैं. इससे लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है और बाजारों में रौनक लौट आई है. पहले ऊंची GST दरों के कारण लोग सीमित खरीदारी करते थे, जिससे व्यापारियों की बिक्री प्रभावित होती थी, लेकिन अब टैक्स में कमी के बाद दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है.

कोलकाता के एक दुकानदार अजय मदनानी ने कहा, “GST रेशनलाइजेशन के बाद कीमतों में कमी से ग्राहकों की खरीदारी बढ़ी है. 22 सितंबर के बाद से ग्राहकों को सस्ते दामों में सामान मिल रहा है, जिससे उनकी संख्या में इजाफा हुआ है. रोजमर्रा की जरूरी चीजों की खरीदारी में सुविधा होने से बिक्री बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि इससे कारोबार में और वृद्धि होगी.”

एक अन्य ग्राहक, बिस्वदीप Government ने कहा, “GST में कमी से बाजार में चीजों के दाम 5 प्रतिशत तक कम हुए हैं. यह आम लोगों के लिए बड़ी राहत है. अगर आप 100 रुपए में 10 रुपए बचा पाते हैं तो उस पैसे को कहीं और निवेश कर सकते हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.”

Mumbai की कमला ने भी GST सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि इससे व्यापार को नई दिशा मिली है. इस बार दीपावली पर बाजारों में उत्साह दोगुना है और लोग बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं. कारोबारियों का मानना है कि यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा.

Mumbai की एक गृहिणी हेमलता देसाई ने भावुक होकर कहा, “पहले ऊंची GST दरों के कारण घर का बजट बिगड़ जाता था, लेकिन GST कम होने से रसोई का सामान और अन्य जरूरी चीजें सस्ती हो गई हैं. इस बार दिवाली की तैयारियां खास हैं, क्योंकि घर में सभी जरूरतें पूरी हो रही हैं. मैं Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देती हूं.”

Mumbai की गृहिणी सीमा माने ने कहा, “GST में कमी से घर का खर्च संतुलित हुआ है. पहले महंगे दामों के कारण जरूरी सामान सीमित मात्रा में खरीदना पड़ता था. अब सस्ते दामों में रसोई का सामान और अन्य जरूरतें पूरी हो रही हैं. इस बार की दिवाली हमारे लिए खास होगी.”

इसी तरह एक अन्य गृहिणी विद्या पोद्दार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “GST कम होने से घर का बजट संभालना आसान हो गया है. अब त्योहारों की तैयारियां बिना किसी दबाव के हो रही हैं. मैं Government और Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देती हूं.”

आम जनता के प्रतिनिधि दरोगा चौबे ने कहा, “GST में कमी से बाजार में चीजों के दाम कम हुए हैं. यह आम लोगों के लिए राहत की बात है. बचाए हुए पैसों को हम दूसरी जरूरतों में लगा सकते हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा.”

Mumbai के दुकानदार मोहनलाल कुमावत ने कहा, “GST में कमी से व्यापार को नई दिशा मिली है. ग्राहक अब ज्यादा उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं. इस बार दिवाली पर बाजारों में रौनक दोगुनी है. हम Government और Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देते हैं.”

एकेएस/डीकेपी