जीएसटी सुधारों का लंबे समय से इंतजार था, यह बड़ा बदलाव लेकर आएगा : जमशेद गोदरेज

Mumbai , 9 सितंबर . गोदरेज एंड बॉयस के मैनेजिंग डायरेक्टर जमशेद गोदरेज ने Tuesday को कहा कि देश को GST सुधारों का लंबे समय से इंतजार था और इससे बड़ा बदलाव आएगा.

देश की आर्थिक राजधानी में भारत-जापान के फ्लैगशिप प्रोग्राम विजनरी लीडर्स फॉर मैन्युफैक्चरिंग (वीएलएफएम) के साइडलाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए जमशेद गोदरेज ने कहा कि जब GST को लागू किया गया था, उस समय काफी अधिक दरें थीं, लेकिन Government का GST के लेकर उठाया गया यह कदम स्वागत योग्य है.

देश की विकास दर को बढ़ाने के लिए उन्होंने बड़े सुधारों की आवश्यकता जताते हुए कहा कि देश में बड़े सुधार काफी समय पहले हुए थे, लेकिन हमें इन्हें दोबारा से दोहराने की जरूरत है. मुझे लगता है कि India में हर सेक्टर में सुधार करने की आवश्यकता है.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि Government के पास विनिवेश के काफी सारे मौके हैं और इससे Government काफी सारा धन जुटा सकती है और अब Government ने इस मुद्दे पर दोबारा बातचीत भी करना शुरू कर दिया है.

Government की ओर से GST सुधार का ऐलान 3 सितंबर को किया गया था. नए सुधारों में टैक्स स्लैब की संख्या को चार – 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, स्लैब की संख्या को घटाकर दो- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं, लग्जरी और सिन गुड्स के लिए टैक्स की दर को 40 प्रतिशत कर दिया गया है.

एसबीआई म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी टैरिफ के कारण अनिश्चित माहौल में GST सुधार के आने से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा और एमएसएमई को भी इससे फायदा होगा.

GST काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर में दो स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखे हैं. इससे विशेषकर एमएसएमई के लिए अनुपालन में सुधार हो सकता है. साथ ही, जटिलता और लागत में कम आएगी.

वहीं, उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं, छोटी कारों, दोपहिया वाहनों, स्वास्थ्य बीमा, कृषि उपकरण और सीमेंट सहित कई अन्य श्रेणियों पर कर दरों में कटौती का लाभ मिलेगा.

Government ने यह सुधार व्यक्तिगत आयकर में कटौती और खुदरा ऋण मानदंडों को आसान बनाने सहित मांग को प्रोत्साहित करने के लिए पहले उठाए गए कदमों के बाद किए हैं, जिससे मांग को और बूस्ट मिलने की उम्मीद है.

एबीएस/