जीएसटी सुधार से सेना के आधुनिकीकरण, ट्रेनिंग और रिसर्च को मिलेगा बढ़ावाः सेना प्रमुख

New Delhi, 5 सितंबर . GST में किए गए सुधारों का एक बड़ा सकारात्मक असर भारतीय सेना पर भी पड़ने जा रहा है. इस विषय पर जानकारी देते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि भारतीय सेना के आधुनिकीकरण, ट्रेनिंग और रिसर्च में इससे काफी लाभ होगा. जहां पहले के मुकाबले अधिक रिसर्च वर्क किए जा सकेंगे, वहीं सेना के लिए नए उपकरण भी खरीदे जा सकेंगे. सबसे बड़ी बात है कि मिलिट्री यूएवी पर GST शून्य कर दिया गया है, जिससे सेना में उनके उपयोग को बढ़ावा मिलेगा.

सेना प्रमुख के मुताबिक भविष्य के युद्धों में इस प्रकार के आधुनिक उपकरणों का बहुत बड़ा रोल होने वाला है. भारतीय सेना प्रमुख ने Friday शाम दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर पर लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन किया. इसके उपरांत उन्होंने यह बातें कहीं. GST में किए गए सुधारों को लेकर भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सबसे पहले तो GST के लिए मैं इस Government को धन्यवाद देना चाहूंगा. इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इन निर्णयों से हमारे डिफेंस कॉरिडोर को बहुत बढ़ावा व प्रोत्साहन मिलेगा.

उन्होंने कहा कि वहां पर पहले के मुकाबले ज्यादा निवेश कर सकते हैं और उसका रिजल्ट हमें दोगुना मिलेगा. सेना प्रमुख ने कहा कि GST सुधार का सकारात्मक असर रक्षा उद्योग से जुड़े एमएसएमई और स्टार्टअप पर भी पड़ेगा. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि एमएसएमई या जो स्टार्टअप होते हैं उनके पास फंड कम होता है. फंड की कमी होने के कारण एमएसएमई और स्टार्टअप को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब GST कम होने के कारण इन्हें काफी बूस्ट मिलेगा.

सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना तीन चीजें मुख्य तौर पर देखती है. इनमें रिसर्च और डेवलपमेंट व ट्रेनिंग शामिल है. उन्होंने कहा कि तीसरी महत्वपूर्ण चीज है मॉडर्नाइजेशन, यानी सेना का आधुनिकरण. उन्होंने कहा कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट की बात करें तो हमारे इस विषय से जुड़े कई प्रोजेक्ट हैं, जैसे कि आईडेक्स एवं अन्य प्रोजेक्ट हैं. उन्होंने कहा कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर जो भी GST लगेगा, अब उसे हमें वापस कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नियम के चलते अब बहुत लोग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर अपना पैसा लगा सकेंगे. सेनाध्यक्ष ने यहां ट्रेनिंग का भी जिक्र किया.

सेना प्रमुख के मुताबिक जीसीटी में किए गए परिवर्तन से भारतीय सेना की ट्रेनिंग के क्षेत्र में भी सहूलियत बढ़ेगी. सेना प्रमुख का कहना था कि भारतीय सेना को ट्रेनिंग के लिए बहुत से सिम्युलेटर का इस्तेमाल करना होता है. इन सिम्युलेटर पर GST लगता था. सेना प्रमुख का कहना था कि सिम्युलेटर पर GST नहीं लगेगा, यानी सिम्युलेटर यदि जीरो GST के साथ मिलते हैं तो हम पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा सिम्युलेटर खरीद सकेंगे. इसका नतीजा यह होगा कि हम ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग के लिए सिम्युलेटर उपलब्ध करा सकेंगे.

उन्होंने बताया कि सेना के मॉर्डनाइजेशन पर भी GST का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सेनाध्यक्ष ने बताया कि मॉडर्नाइजेशन की बात करें तो हमारे पास भारी सैन्य उपकरण भी हैं और हल्के उपकरण भी हैं. उन्होंने बताया कि भारी उपकरणों पर GST की दरें 18 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गई हैं. उन्होंने कहा कि इसके कारण अब जो हमें सेना का आधुनिकीकरण करना है, भारी उपकरण बनाने हैं और उपकरणों को अपग्रेड करना है, उसमें काफी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि मिलिट्री यूएवी पर GST जीरो प्रतिशत कर दिया गया है, यानी इसे GST के दायरे से बाहर कर दिया गया है.

सेना प्रमुख ने कहा कि इससे बहुत बड़ा फायदा होगा. उनका कहना था कि मिलिट्री यूएवी से GST पूरी तरह हटा लेने से इसको काफी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले युद्ध में मिलिट्री यूएवी, ड्रोन और काउंटर यूएवी का काफी इस्तेमाल होगा एवं इनकी बड़ी भूमिका होगी. भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने GST की दरों में किए गए इस सुधार के लिए केंद्र Government को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी की बात है.

जीसीबी/एएस