धनबाद के कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के ठिकानों पर जीएसटी विभाग का छापा, कई दस्तावेज जब्त

धनबाद, 16 अक्टूबर . Jharkhand के धनबाद में Thursday सुबह चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर पर GST विभाग ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी GST चोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े आरोपों को लेकर की गई.

विभाग की टीम सबसे पहले धनबाद के धैया स्थित जगदंबा आवास पहुंची, जहां कैलाश अग्रवाल रहते हैं. यहां अधिकारियों ने उनके कार्यालय और आवास से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की. इस दौरान कई वित्तीय और व्यावसायिक रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं.

इसके अलावा, बरवाअड्डा और गोविंदपुर स्थित हार्ड कोक भट्ठों पर भी छापेमारी की गई, जहां टीम ने स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक और लेन-देन के दस्तावेजों की जांच की.

यह पूरी कार्रवाई GST चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़े मामलों के संदर्भ में की गई. विभाग को संदेह है कि कोयला व्यापार और रियल एस्टेट से जुड़े कुछ सौदों में टैक्स की बड़ी गड़बड़ी की गई है. जांच अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं ताकि टैक्स चोरी की सटीक राशि और उसके स्रोतों का पता लगाया जा सके.

छापेमारी के दौरान मौके पर Police की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही, ताकि किसी तरह की बाधा न हो. धनबाद के कई वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे.

हालांकि अभी तक GST विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बड़े स्तर पर की जा रही है और इससे संबंधित कई और ठिकानों पर भी दस्तावेजों की जांच की संभावना है.

गौरतलब है कि धनबाद में इससे पहले भी कई बड़े व्यापारियों पर कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई हो चुकी है. ऐसे में इस छापेमारी ने एक बार फिर स्थानीय व्यापारिक जगत में हलचल मचा दी है.

पीआईएम/वीसी