जीएसटी कटौती से जनता को औसत परिवार सालाना 50,000 रुपए की होगी बचत : तमिलिसाई सुंदरराजन

चेन्नई, 23 सितंबर . वरिष्ठ भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने चेन्नई के बेसेंट नगर स्थित एमजी रोड इलाके में Tuesday को उपभोक्ताओं और आम जनता के साथ GST में नई कर कटौती पर चर्चा की.

उन्होंने आविन दूध कारखाने में दूध से संबंधित उत्पादों की नई कम कीमतों के बारे में भी जानकारी ली.

बाद में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने GST कर कटौती की घोषणा के लिए Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस GST कर कटौती से एक औसत परिवार को सालाना 50,000 रुपए और महीने में 5,000 रुपए तक की बचत होगी. इसलिए Prime Minister ने इस GST कर कटौती को ‘बचत उत्सव’ कहा.

उन्होंने कहा कि इस GST कर कटौती से मध्यम वर्गीय परिवारों की आजीविका और अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है.

उन्होंने कहा कि GST कर कटौती के कारण दूध आढ़तियों ने किसानों का आभार व्यक्त किया है, लेकिन आविन में दूध की कीमत अभी तक कम नहीं हुई है और इसके लिए प्रशासनिक तौर पर जो भी किया जाना चाहिए वह जल्द किया जाना चाहिए. स्टॉक के कारण दूध की कीमतें कम नहीं हो सकी, लेकिन दवाओं का स्टॉक होने के बावजूद अब इसकी कीमत कम हो गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम एमके स्टालिन केंद्र Government के इस कदम का विरोध कर रहे है, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि GST कोई नया कर नहीं है. GST से पहले कर विभिन्न रूपों में यूपीए Government के दौरान थे. उस समय सत्ता में रही डीएमके ने इसका विरोध क्यों नहीं किया?

उन्होंने कहा कि GST से पहले 17 प्रकार के कर थे. GST से पहले, विभिन्न राज्यों में अलग-अलग कर थे, जिसे हमारी Government ने एक करने का काम किया है.

दवाओं के साथ-साथ मेडिकल उपकरणों पर भी GST की दर कम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले मेडिकल उपकरण विदेश से आयात किए जाते थे, लेकिन अब India में ही मेडिकल उपकरण बन रहे हैं. धीरे-धीरे मेडिकल उपकरणों पर भी टैक्स कम किया जाएगा. मेडिकल इंश्योरेंस पर GST टैक्स पूरी तरह से हटा दिया गया है.

एनडीए गठबंधन को एकजुट करने के प्रयासों में अन्नामलाई की भागीदारी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसका जवाब नहीं दे सकती. मैं पार्टी नेता नहीं हूं और पार्टी जो भी कहेगी, मैं वही सुनूंगी. पिछले एक हफ्ते से मैंने जो कदम उठाया है, वह GST कर में कटौती को लोगों तक पहुंचाना है. हमारी पार्टी आम जनता को यह समझाने का प्रयास कर रही है कि केंद्र Government ने जो फैसला किया है, उससे जनता को किस तरह से लाभ मिलेगा.

एकेएस/एएस