ग्रेटर नोएडा, 22 अप्रैल . यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस सप्ताह कई नई प्लॉट योजनाएं लॉन्च कर रहा है. इसकी शुरुआत आवासीय प्लॉट स्कीम से हो चुकी है. इस स्कीम के तहत सेक्टर-18 के पॉकेट 9बी में 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के कुल 276 प्लॉट शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 21 मई 2025 तक खुली रहेगी और ड्रा 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा.
यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क और प्रस्तावित फिल्म सिटी के पास बड़े प्लॉट्स की भारी मांग है. ये सभी प्लॉट एयरपोर्ट से मात्र 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. इन 276 प्लॉट्स में से 214 सामान्य श्रेणी के लिए हैं, जबकि 17.5 प्रतिशत प्लॉट किसानों के लिए और 5 प्रतिशत इंडस्ट्री से जुड़े व्यक्तियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं.
यमुना अथॉरिटी ने हाल ही में आवासीय भूमि की दरों में संशोधन करते हुए इन्हें बढ़ाकर अब 35,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है, जो पिछले वर्ष 25,900 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी. यह करीब 35 प्रतिशत की वृद्धि है. प्लॉट खरीदने के इच्छुक आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 10 प्रतिशत यानी लगभग 7 लाख रुपये अग्रिम जमा कराने होंगे. शेष राशि आवंटन के 60 दिनों के भीतर जमा करनी होगी. आवंटन प्राप्त करने के बाद तीन साल के भीतर निर्माण कार्य पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा समय विस्तार शुल्क देना होगा.
यमुना अथॉरिटी आने वाले चार दिनों में ग्रुप हाउसिंग, होटल और वाणिज्यिक श्रेणी की स्कीमें भी लॉन्च करेगा. ग्रुप हाउसिंग योजना के तहत 2.5 एकड़ से लेकर 50 एकड़ तक के कुल 15 प्लॉट्स की योजना है. इसके अलावा, नौ होटल प्लॉट्स की स्कीम भी जल्द लॉन्च की जाएगी. वाणिज्यिक श्रेणी में दुकानों के लिए 100 वर्ग मीटर के 140 भूखंडों की योजना प्रस्तावित है. औद्योगिक श्रेणी में यमुना अथॉरिटी कुल 101 प्लॉट्स की योजना लेकर आ रहा है.
छोटे औद्योगिक प्लॉट्स का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा, जबकि बड़े प्लॉट्स का आवंटन साक्षात्कार के माध्यम से होगा. यमुना अथॉरिटी ने इस बार कॉरपोरेट ऑफिस प्लॉट्स की दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है, जिसे 25,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 52,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है, जो 110 प्रतिशत की वृद्धि है.
–
पीकेटी/एएस