अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : अनिल देशमुख

नागपुर, 15 मार्च . पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार-शनिवार की रात मंदिर पर हमला किया गया. खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया. इस घटना को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. पंजाब के अमृतसर में मंदिर पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की.

उन्होंने कहा कि अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. स्थानीय पुलिस और राज्य सरकार को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक बात तो तय है कि महाराष्ट्र हो या देश का कोई और हिस्सा, हिंदू और मुसलमानों को लेकर कई भाजपा नेताओं द्वारा जिस तरह से बयान दिए जा रहे हैं इससे माहौल खराब होता है. हाल ही में महाराष्ट्र में भी एक भाजपा नेता ने विवादित बयान दिया था. मैं समझता हूं कि देश में विभिन्न धर्म के लोग रहते हैं और सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए. आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए. धर्मों के बीच भाईचारा बना रहे हमेशा इसे लेकर काम करना चाहिए. नफरत की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

बता दें कि ठाकुरद्वारा मंदिर में हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार रात करीब 12:35 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे. उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था. वे कुछ सेकंड मंदिर के बाहर रुके और फिर अचानक मंदिर की ओर कुछ फेंका. जैसे ही वे वहां से भागे, कुछ ही पलों में मंदिर में जोरदार धमाका हुआ.

घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन, मंदिर को नुकसान पहुंचा है और स्थानीय लोगों में डर है. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

उन्होंने मीडिया से कहा कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है. भोले-भाले नौजवानों को गुमराह कर इस तरह के हमलों के लिए उकसाया जा रहा है. हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे.

डीकेएम/