जालंधर, 22 मार्च पंजाब के जालंधर में यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 21 साल का युवक भी शामिल है, जो एक पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है. यह हमला रविवार (16 मार्च) तड़के 3:45 बजे जालंधर के गांव रायपुर रसूलपुर में हुआ था. अब तक इस मामले में दो एनकाउंटर के बाद कुल सात आरोपी पकड़े जा चुके हैं.
जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह इस बारे में विस्तार से जानकारी दे सकते हैं. पुलिस ने इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें दो मुख्य आरोपी और तीन सहयोगी शामिल हैं. इनमें एक महिला भी है, जिसने अपने घर में ग्रेनेड छिपाया था. पुलिस ने 15 घंटे के अंतराल में दो एनकाउंटर किए. पहला एनकाउंटर उसी जगह हुआ जहां हमला हुआ था, जबकि दूसरा आदमपुर के चूड़वाली गांव के पास. दोनों मुठभेड़ों में आरोपी घायल हुए. दूसरी मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी के साथ उसके दो साथी और एक महिला को भी पकड़ा गया.
पुलिस के मुताबिक, यह हमला सोशल मीडिया पर विवाद के चलते हुआ. पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और दावा किया था कि नवदीप ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, नवदीप ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह हमला प्रसिद्धि के लिए किया गया. हमले में एक ग्रेनेड जैसा धातु का टुकड़ा फेंका गया था, जो फटा नहीं और घर को नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस ने इसे जब्त कर जांच के लिए भेजा है.
नई गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब पहले से पकड़े गए दो मुख्य आरोपियों से भी पूछताछ करेगी ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके. गिरफ्तार पुलिसकर्मी के बेटे की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह मामला पंजाब में शांति भंग करने की साजिश का हिस्सा हो सकता है. इसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है.
फिलहाल, जालंधर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस का दावा है कि वह इस मामले को पूरी तरह सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आगे की जांच से और खुलासे होने की उम्मीद है.
–
एसएचके/केआर