नोएडा में भी रेड लाइट पर लग रहा ग्रीन नेट, दोपहिया वाहन चालकों को तेज धूप से बचाएगा

नोएडा, 27 मई . गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने भीषण गर्मी को देखते हुए फैसला किया है कि अब ज्यादा लंबी रेड लाइट पर वाहन चालकों को तेज धूप से बचाने के लिए ग्रीन नेट लगाया जाएगा. इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

यह ग्रीन नेट 60 से लेकर 180 सेकेंड तक की रेड लाइट पर लगाया जा रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में इसकी शुरुआत हो चुकी है और इसे काफी सराहा भी गया है. राजस्थान के भी कई शहरों में ग्रीन नेट लगाने की शुरुआत हो चुकी है.

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल की है. इसके अंतर्गत ऐसे चौराहों पर ग्रीन नेट लगाया जा रहा है, जहां पर दोपहिया वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और रेड लाइट पर बहुत देर तक रुकना पड़ता है. ट्रैफिक दबाव के कारण चालकों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए चौराहों और रेड लाइट के पास ग्रीन नेट की व्यवस्था की जा रही है.

इससे यातायात पुलिस के साथ लोगों को भी गर्मी से निजात मिलेगी. गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने एनएसईजेड चौराहे के पास ग्रीन नेट लगाया है. जल्द ही अन्य महत्वपूर्ण और भीड़भाड़ वाले चौराहों पर ग्रीन नेट लगाया जाएगा.

पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अभी इसकी शुरुआत की गई है और अलग-अलग प्रमुख चौराहे चिन्हित किए गए हैं, जहां रेड लाइट ज्यादा बड़ी होती है या फिर ट्रैफिक जाम ज्यादा लगता है. ऐसी जगह पर ग्रीन नेट लगाकर लोगों को सीधे तेज धूप से बचाया जाएगा.

गौरतलब है कि इससे पहले आगरा में भीषण गर्मी के चलते रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. जिससे दोपहिया वाहन चालकों को राहत मिल सके. इसी तरह राजस्थान में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. जयपुर में लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए रेड लाइट पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.

पीकेटी/एबीएम