बीजिंग, 9 जनवरी . चीन के केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक और पारिस्थितिकी व पर्यावरण मंत्रालय ने संयुक्त रूप से सुंदर चीन के निर्माण के लिए हरित वित्तीय सेवाओं के संवर्धन संबंधी एक बैठक आयोजित की, जिनमें पहली खेप में 6 कंपनियों ने मौके पर 6 बैंकों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और उन्हें कुल 13 अरब युआन से अधिक का वित्तपोषण समर्थन प्राप्त होगा.
पारिस्थितिकी पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए, चीन धीरे-धीरे हरित परिवर्तन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण शक्ति बन गया है. जनवरी 2024 में, चीनी राज्य परिषद ने “सुंदर चीन के निर्माण को व्यापक रूप से बढ़ावा देने पर राय” जारी की. इसके बाद, चीनी जन बैंक सहित चार विभागों ने 19 प्रमुख उपाय शुरू किए, उद्देश्य है कि सुंदर चीन के निर्माण के लिए हरित वित्त की सेवाओं को बढ़ावा दिया जा सकेगा.
बैठक में चीनी जन बैंक के उपाध्यक्ष चू ह-शिन ने कहा कि वर्तमान में, चीन ने अपेक्षाकृत पूर्ण हरित वित्तीय प्रणाली बनाई है, जो अर्थव्यवस्था और समाज के हरित और निम्न-कार्बन विकास के लिए मजबूत समर्थन प्रदान करती है. हाल के वर्षों में, वित्तीय विभागों ने हरित वित्तीय नीतिगत ढांचे में लगातार सुधार किया है तथा हरित वित्तीय सेवाओं की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाया है.
चू ह-शिन के अनुसार, साल 2024 की तीसरी तिमाही के अंत तक, चीन में हरित ऋणों का स्टॉक 350 खरब युआन से अधिक हो गया और हरित ब्रांडों का संचयी निर्गमन 39 खरब युआन तक पहुंच गया.
बता दें कि बैठक में शानतोंग प्रांत के पर्यावरण विकास समूह, पेइचिंग के पेइथोउ पारिस्थितिकी पर्यावरण कंपनी सहित 6 कंपनियों को क्रमशः चीनी औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक, चीनी निर्माण बैंक आदि 6 बैंकों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, हस्ताक्षरित परियोजनाओं की पहली खेप में सीवेज उपचार, पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन, ग्रामीण पुनरुद्धार आदि क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें शामिल वित्तपोषण राशि 13 अरब युआन से अधिक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/