ग्रेटर नोएडा, 14 अगस्त . ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह, निवासी नगला भूरिया थाना मगोर्रा, जनपद मथुरा और कृष अग्रवाल, निवासी करनपुर, थाना गभाना, जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी ग्राम मेहंदीपुर, गोपालगढ़ रोड से की गई. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और निशानदेही पर चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जबकि अभियुक्त कृष के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी मिला.
बरामद मोटरसाइकिलों में दिल्ली और गौतमबुद्धनगर से चोरी हुई बुलेट, स्प्लेंडर प्लस और एचएफ डिलक्स जैसी बाइकें शामिल हैं. इन वाहनों के संबंध में दिल्ली के ई-थाना और नोएडा के विभिन्न थानों में पहले से First Information Report दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पहले ब्लिंकिट कंपनी में काम करते थे. इसी दौरान उन्हें मोबाइल गेम खेलने की लत लग गई, जिसके चलते उन्होंने काफी पैसा गंवा दिया और कर्ज में डूब गए. कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया और चोरी की गाड़ियों को 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे.
बताया गया कि वे दिल्ली, नोएडा और अन्य राज्यों से बाइक चोरी कर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय है और इसके अन्य सदस्य भी शामिल हैं. चोरी के वाहनों के खरीदारों की पहचान और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है. अभियुक्त अभिषेक और कृष दोनों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं.
–
पीकेटी/डीएससी