![]()
ग्रेटर नोएडा, 11 नवंबर . ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 Police को बड़ी सफलता मिली है. Police ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लग्जरी वाहनों के टायर चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राहुल, मनोज और जाकिर शामिल हैं.
Police ने इन अभियुक्तों को आशियाना गोलचक्कर, गामा-1 से गिरफ्तार किया. जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह बेहद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देता था. गिरोह का मुखिया अंकित है, जबकि राहुल, मनोज, मनीष कुमार और हर्ष उपाध्याय इसके सक्रिय सदस्य हैं. जाकिर इन आरोपियों से चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार है, जो आगे बाजार में चोरी के टायर बेचकर अवैध कमाई करता था.
आरोपी शहर के पॉश इलाकों में खड़ी महंगी कारों की पहले रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही टायरों को रिम समेत उड़ा देते थे. Police ने इनके कब्जे से लगभग 30 लग्जरी टायर रिम सहित और चोरी के माल को बेचकर अर्जित की गई नकद धनराशि भी बरामद की है.
Police के अनुसार, इस गिरोह पर कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों को पहले भी Police मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था. इन पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में कार्रवाई की गई थी. इसके अलावा चोरी, असलहा और अन्य अपराधों से जुड़े कई केस दर्ज हैं.
बीटा-2 Police ने बताया कि यह बहु-जनपदीय गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और गौतमबुद्धनगर समेत आसपास के क्षेत्रों में अपराध को अंजाम दे रहा था. गिरोह के अन्य सदस्य और खरीददारों की भी पहचान की जा रही है. जल्द ही इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और बाकी आरोपियों को भी जेल भेजा जाएगा.
—
पीकेटी/पीएसके