ग्रेटर नोएडा : आवारा कुत्तों का आतंक फिर बढ़ा, महागुन माइवुड्स सोसायटी में रेजिडेंट पर हमला

ग्रेटर नोएडा, 31 अक्टूबर . शहर की पॉश सोसायटियों में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिसरख थाना क्षेत्र की महागुन माईवुड्स सोसायटी का है, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक रेजिडेंट पर हमला कर दिया.

घटना के बाद सोसायटी के निवासियों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है. जानकारी के अनुसार, सोसायटी के एक निवासी रोज की तरह देर शाम टहलने के लिए सोसायटी के पार्क के पास निकले थे. तभी अचानक 3 से 4 आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया. पीड़ित निवासी के अनुसार, कुत्ते अचानक झाड़ियों से निकले और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान मदद के लिए कोई आसपास नहीं था.

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और बाद में इस पूरी घटना की जानकारी social media पर साझा की. social media पर घटना की जानकारी मिलते ही अन्य रेजिडेंट्स ने भी अपनी चिंता जाहिर की और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना सोसायटी के cctv कैमरे में कैद हो गई है, जिसे अब Police और आरडब्ल्यूए के साथ साझा किया गया है. निवासियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब महागुन माइवुड्स में इस तरह की घटना हुई हो. पिछले कुछ महीनों में कई बार बच्चों और बुजुर्गों पर आवारा कुत्तों के हमले की शिकायतें आ चुकी हैं. बावजूद इसके, नगर निगम और पशु नियंत्रण विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

रेजिडेंट्स का कहना है कि सोसायटी में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पशु प्रेमियों के कारण इन्हें पकड़ने या हटाने में बाधाएं आती हैं. कई लोग नियमित रूप से इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिससे वे पार्क और आम रास्तों के आसपास मंडराते रहते हैं.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, ताकि सोसायटी के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. वहीं, बिसरख थाना Police ने कहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही cctv फुटेज देखी जा रही है और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है.

पीकेटी/एएस