ग्रेटर नोएडा, 18 सितंबर . ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में एओए (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) चुनाव को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई और लात-घूंसे चलने लगीं.
इस मारपीट से जुड़े कई वीडियो social media पर तेजी से वायरल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सोसाइटी में एओए चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी मुद्दे को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई. पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां तक चला दीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने हालात को काबू में किया. बिसरख थाना Police ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
Police अधिकारियों ने बताया कि कुल चार लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. Police ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों पक्ष एक ही सोसाइटी के निवासी हैं और मामले की गहन जांच जारी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं सोसाइटी में रहने वाले परिवारों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती हैं. लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि चुनावी प्रक्रिया शांति और पारदर्शिता के साथ कराई जाए, ताकि इस प्रकार की हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
Police फिलहाल वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी चुनावी प्रक्रिया हिंसक रूप न ले सके.
–
पीकेटी/पीएसके