ग्रेटर नोएडा: पुलिस की बड़ी कामयाबी, साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के 1.85 लाख रुपये वापस

ग्रेटर नोएडा, 13 सितंबर . साइबर अपराधों पर लगाम कसने और पीड़ितों को राहत दिलाने की दिशा में गौतमबुद्धनगर Police को बड़ी सफलता मिली है. थाना बिसरख साइबर हेल्प डेस्क की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई से साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को उसके गुम हुए 1,85,050 रुपये वापस मिल गए हैं.

जानकारी के अनुसार, थाना बिसरख पर एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन माध्यम से 1,85,050 रुपये की धोखाधड़ी हुई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बिसरख साइबर हेल्प डेस्क ने त्वरित जांच शुरू की और संबंधित एजेंसियों से संपर्क साधा.

Police टीम ने तकनीकी जानकारी का उपयोग कर रकम को ट्रैक किया और ठगी की गई राशि को सुरक्षित रखते हुए पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया. इस कार्रवाई से जहां पीड़ित व्यक्ति को बड़ी राहत मिली है, वहीं Police की इस तत्परता ने यह भी साबित कर दिया है कि साइबर अपराधों से लड़ने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है.

अपने पैसे वापस पाकर पीड़ित ने गौतमबुद्धनगर Police का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसी त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों का Police पर विश्वास और मजबूत होता है.

Police कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार जिले में लगातार साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जा रहा है. Police द्वारा समय-समय पर साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नागरिकों को ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके बताए जाते हैं.

Police अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए तकनीकी और कानूनी दोनों स्तरों पर काम किया जा रहा है. साथ ही, आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने से संपर्क करें.

पीकेटी/डीएससी