ग्रेटर नोएडा, 20 मार्च . ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गुरुवार को 25,000 रुपये के इनामी बदमाश राजेश उर्फ मुकेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह बदमाश बीते वर्ष कुलेसरा में हुई हत्या के मामले में वांछित था. पुलिस मुठभेड़ में यह आरोपी घायल भी हो गया है.
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसके एक और साथी को पहले ही पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम कुलेसरा में एक अस्पताल के पास हुई हत्या के मामले में फरार अभियुक्त राजेश उर्फ मुकेश, जो बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र का निवासी है, ककराला पुस्ता रोड पर किसी काम से आया हुआ है.
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की. जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, अभियुक्त ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और अक्षरधाम कॉलोनी की ओर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजेश उर्फ मुकेश पर 8 दिसंबर 2024 को एस्क्लेपियस अस्पताल के पास सुखराम नामक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप है. इस वारदात में उसका साथी ईश्वर चंद उर्फ रिंकू भी शामिल था, जिसे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है. राजेश उर्फ मुकेश के खिलाफ थाना इकोटेक-3 में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
–
पीकेटी/एएस