ग्रेटर नोएडा, 25 फरवरी . ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस ने एक युवक पर गोली चलाने के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके दो साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इन्होंने एक युवक पर जानलेवा हमला किया था और उस पर गोली चलाई थी. घटना के बाद से यह फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी.
इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश पुलिस कर रही है. स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में प्रशांत भड़ाना, निवासी ग्राम निजामपुर, थाना सिकन्द्राबाद, जनपद बुलंदशहर, और रिंकू, निवासी ग्राम बुलंदखेड़ा, थाना दनकौर, शामिल हैं. गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त प्रशांत भड़ाना के पास से एक .315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, बीते 19 फरवरी को थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम सरकपुर में एक घटना घटित हुई, जब सागर नामक व्यक्ति अपनी दुकान के पास खड़ा था, तभी लक्की अपनी गाड़ी से वापस जा रहा था. गाड़ी से उड़ती धूल को लेकर सागर और विनोद के बीच गाली-गलौच हुई.
इसके बाद लक्की, विनोद, सुभाष, जयप्रकाश उर्फ कालिया, वरुण आदि ने सागर के साथ मारपीट की, और लक्की ने पिस्टल से सागर पर गोली चला दी. इस घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना दनकौर में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पहले भी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उन्हें भी जेल भेजा जा चुका है.
–
पीकेटी/एएस