ग्रेटर नोएडा : अपराध नियंत्रण और त्योहारों को लेकर पुलिस की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित

ग्रेटर नोएडा, 23 सितंबर . Police कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर Monday को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन Police ऑफिस सूरजपुर में किया गया.

इस बैठक में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल और सेंट्रल जोन के सभी एसीपी एवं थाना प्रभारियों ने भाग लिया.

बैठक के दौरान डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अपराधों की विवेचना का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा आईजीआरएस प्रकरणों को गंभीरता से निपटाया जाए.

इसके अलावा, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य कठोर धाराओं में कार्रवाई को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया.

डीसीपी ने स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पेट्रोलिंग को अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क पर Police की विजिबिलिटी बढ़ाना बेहद आवश्यक है ताकि आमजन को सुरक्षा का विश्वास मिल सके और अपराधियों में कानून का डर बना रहे. साथ ही, अपराधियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और वांछित अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने पर बल दिया गया.

बैठक में आगामी त्योहारों को देखते हुए विशेष रणनीति पर भी चर्चा हुई. डीसीपी ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान सभी थाना क्षेत्र में पैदल मार्च आयोजित किए जाएं ताकि लोगों में Police की मौजूदगी का आभास रहे और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो. साथ ही, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा Police की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में सभी अधिकारी गंभीरता और तत्परता से कार्य करें.

उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के समय विशेष चौकसी बरती जाए ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे.

पीकेटी/एबीएम