ग्रेटर नोएडा : छोटे बच्चों से रुपए व आभूषण चोरी कराने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, 15 जुलाई . ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक -3 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो छोटे-छोटे बच्चों से समारोह में गहनों और रुपयों चोरी करवाता था. पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो को पकड़ा है. गिरोह का मुख्य आरोपी गरीब घर के बच्चों को ट्रेनिंग देता था और नए कपड़े पहनाकर शादी समारोह में भेजा करता था. बच्चे गहनों और रुपयों से भरा बैग चोरी करके बाहर आ जाते थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी नितेश सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है. जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

आरोपी के पास से 20 हजार रुपए नगद व अन्य सामान बरामद हुए हैं. पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है. वह कम उम्र के गरीब घरों के बच्चों को समारोहों में भेजता था. बच्चों पर कोई शक नहीं करता था. बच्चों को बताया जाता था कि कार्यक्रम में, जिसके पास बड़ा बैग या थैला है, उसे चोरी करके लाना है.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 12 जुलाई को भी थाना इकोटेक-3 इलाके में बने गोल्डन ड्रीम बैंक्वेट हॉल से 50 हजार रुपए से भरे बैग को चोरी करवाया गया था. आरोपी पर आधा दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं.

पीकेटी/एबीएम