ग्रेटर नोएडा, 4 अप्रैल . ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. इसके पीछे घरेलू कलह को वजह बताया जा रहा है.
शुक्रवार सुबह डायल 112 पर सूचना मिली कि पुराने हैबतपुर निवासी एक महिला और उसके दो बच्चों को परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस बल, फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों की पहचान आरती (35 वर्ष), उसकी 6 वर्षीय पुत्री और 5 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार, तीनों की मौत फांसी लगाने से हुई है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरती ने घरेलू विवाद के चलते शुक्रवार सुबह अपने बच्चों के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर जाकर छत की रेलिंग से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अधिकारियों ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके. वहीं, घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है.
मृतका के पति राजकुमार से भी पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर मामला घरेलू तनाव से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
वहीं, नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में शुक्रवार को एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी नुरुल्लाह हैदर (55 वर्ष), निवासी सी-154, सेक्टर-15, नोएडा ने अपनी पत्नी आसमा खान (42 वर्ष) की हत्या सिर में हथौड़ा मारकर कर दी. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नुरुल्लाह हैदर को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था.
–
पीकेटी/एएस