ग्रेटर नोएडा, 4 मार्च . ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी कागजात तैयार कर जमीन को बेचने की साजिश कर रहा था. आरोपियों ने ग्राम शाहबेरी के खसरा 168 में स्थित 2.009 हेक्टेयर भूमि को मुजाहिद हुसैन के नाम से फर्जी कागजात तैयार करके बेचने का प्रयास किया. इस जमीन को 95 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा किया जा रहा था.
पीड़ित ने बिसरख थाना में 28 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. जांच के बाद मंगलवार को बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.
इसी बीच पुलिस ने आरोपियों राकेश कुमार, सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपी शाहबेरी ग्राम के खसरा 168 में आकर जमीन का भौतिक सत्यापन करने की कोशिश कर रहे थे.
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी कागजात तैयार कर जमीनों की दलाली करते थे और इन कागजातों के माध्यम से जमीनों को बेचकर मोटी रकम कमाते थे.
राकेश कुमार ने बताया कि वह और उसका साथी बलिंदर मिलकर फर्जी कागजात तैयार करके जमीनें बेचने का काम करते थे. सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार ने भी इस साजिश में शामिल होने की बात कबूल की और बताया कि इस जमीन को 95 करोड़ रुपये में बेचने का प्रयास किया जा रहा था.
पुलिस ने आरोपियों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें मुजाहिद हुसैन खां के नाम का एक आधार कार्ड और पैन कार्ड की फर्जी छाया प्रति, किसान बही की फर्जी कॉपी, मुजाहिद हुसैन खां के नाम की खसरा कॉपी, फर्जी खतौनी की कॉपी, दो स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल और घटना में इस्तेमाल एक कार भी शामिल है.
पुलिस के मुताबिक, राकेश कुमार (45) हरियाणा, सिराजुद्दीन (70) मेरठ और महेंद्र कुमार (38) बुलंदशहर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द पकड़ा जाएगा.
–
पीकेटी/एबीएम