ग्रेटर नोएडा : 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ग्रेटर नोएडा, 20 जून . ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क Police और दिल्ली के रहने वाले 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई. जिसमें Police ने बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ उसकी कार भी जब्त कर ली गई है.

Police से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नॉलेज पार्क Police दिनांक 20 जून को सेक्टर 148 से पुश्ता के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान अर्टिगा कार सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका, बल्कि कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा. Police ने शक होने पर कार चालक का पीछा किया गया.अपने आप को घिरता देख कार चालक अपनी कार से उतरकर भागने का प्रयास करते हुए Police टीम पर फायर करने लगा. Police द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद Police ने उसे धर दबोचा है.

Police उस अपराधी को अस्पताल लेकर गई है जहां उसका इलाज हो रहा है. Police उसके पुराने आपराधिक इतिहास की कुंडली को भी खंगालने में लगी हुई है. Police ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाहिद, निवासी गली नं0 11 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जाकिर नगर थाना जामियानगर, ओखला, New Delhi के रूप में हुयी है. अभियुक्त थाना नॉलेज पार्क से वांछित 25000 रुपये का इनामी अपराधी है. अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर व 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में इस्तेमाल अर्टिगा कार को बरामद किया गया है. अभियुक्त के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.

पीकेटी/एएस