अदाणी इलेक्ट्रिसिटी का शानदार प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्रालय की तीन नेशनल रैंकिंग में शीर्ष पर बनाई जगह

मुंबई, 24 फरवरी . अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के शानदार प्रदर्शन के कारण ऊर्जा मंत्रालय की तीन नेशनल रैंकिंग में कंपनी ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. यह जानकारी सोमवार को कंपनी द्वारा दी गई.

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) द्वारा की गई 13वीं इंटीग्रेटेड रेटिंग एक्सरसाइज में अच्छे प्रदर्शन के लिए नंबर रैंकिंग दी गई है.

वहीं, रूरल इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन (आरईसी) द्वारा कंपनी को अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए ए प्लस रेटिंग दी गई है. वहीं, अब वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहली डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी रैंकिंग रिपोर्ट में कंपनी को भारत की नंबर एक शहरी और समग्र यूटिलिटी का दर्जा दिया गया है.

डीयूआर रिपोर्ट एकीकृत रेटिंग एक्सरसाइज और सीएसआरडी रिपोर्ट सहित पिछले मूल्यांकनों से इनसाइट्स को एकीकृत करके यूटिलिटी का एक व्यापक मूल्यांकन प्रदान करती है, जिसमें रिन्यूएबल परचेस ऑब्लाइजेशन (आरपीओ) कंप्लायंस, सिस्टम मीटरिंग, डिमांड साइज रिस्पॉन्स और रिसोर्स एडिक्वेसी प्लानिंग जैसे अतिरिक्त महत्वपूर्ण पैरामीटर शामिल होते हैं.

यह मूल्यांकन बिजली यूटिलिटी के बीच पारदर्शिता, जवाबदेही और निरंतर सुधार को बढ़ावा देता है, जिससे भारत अपने स्थायी ऊर्जा लक्ष्यों की ओर अग्रसर होता है.

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कंदर्प पटेल ने कहा कि तीनों प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मूल्यांकनों में लगातार उच्चतम रैंकिंग हासिल करना हमारे लिए गर्व का क्षण है.

उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करते हुए अधिक स्मार्ट, स्वच्छ और अधिक विश्वसनीय बिजली सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित हैं.

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई में 30 लाख से ज्‍यादा उपभोक्‍ताओं को सेवा दे रही है और यह देश की केवल छह वितरण कंपनियों में से एक है, जिन्‍हें सीएसआरडी रिपोर्ट में ए प्लस रेटिंग मिली है.

इंटीग्रेटेड रेटिंग एक्‍सरसाइज में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन, डेट सेवा के मजबूत कवरेज और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन किया है. इसने खुद को वित्तीय तौर पर भारत की सबसे मजबूत कंपनी के रूप में स्‍थापित किया है.

एबीएस/एबीएम