![]()
प्रयागराज, 31 अगस्त . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तांत्रिक के बहकावे में आकर एक शख्स ने अपने ही रिश्ते के पोते की बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में Police ने मुख्य आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल को गिरफ्तार कर लिया है. Police की पूछताछ में तांत्रिक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
मामला करेली थाना क्षेत्र का है, जहां 17 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर स्कूटी पर रखा गया और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया.
इस जघन्य अपराध के पीछे का कारण बदले की भावना बताया जा रहा है, जिसमें तांत्रिक मुन्ना लाल ने मुख्य भूमिका निभाई.
Police के अनुसार, तांत्रिक ने सरण सिंह नाम के शख्स को तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर हत्या के लिए उकसाया. सरण सिंह, जो मृतक बच्चे का रिश्तेदार था, ने तांत्रिक के कहने पर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
प्रयागराज Police ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए cctv फुटेज की मदद से पहले मुख्य अभियुक्त सरण सिंह को पकड़ा. सरण सिंह ने पूछताछ में सारा राज उगल दिया और बताया कि उसने तांत्रिक मुन्ना लाल के कहने पर बच्चे का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद Police ने तांत्रिक की तलाश शुरू की और Sunday को उसे हिरासत में ले लिया.
एडिशनल डीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया, “थाना करेली के अपराध संख्या 159/25 के तहत वांछित तांत्रिक मुन्ना लाल को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह सरण सिंह के संपर्क में था और तंत्र-मंत्र की विद्या के जरिए उसे भ्रमित कर हत्या के लिए उकसाया.”
उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और Police से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. Police अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके.
–
वीकेयू/डीकेपी