![]()
New Delhi, 19 नवंबर . कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने Wednesday को India की पूर्व Prime Minister और अपनी दादी इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा, “देशभक्ति, दया, ताकत, हिम्मत, लगन और त्याग, इन सभी भावनाओं से बनी एक मजबूत व्यक्तित्व, जिसने दुनिया को India की ताकत का लोहा मनवाया. देश को न्यूक्लियर पावर बनाया. India की नींव को मजबूत करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया.”
उन्होंने आगे कहा, “दादी, आप मेरी आदर्श हैं और आपके दिए गए मूल्यों के रूप में, आप हमेशा मेरे साथ हैं.”
इससे पहले दिन में, Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी देशभक्ति और नैतिकता उन्हें ‘अन्याय के खिलाफ खड़े होने’ की हिम्मत देती है.
एक्स पर एक पोस्ट में, Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “India के लिए निडर फैसले लेने और हर स्थिति में देश के हित को हमेशा प्राथमिकता देने की प्रेरणा मुझे मेरी दादी से मिली है. उनकी हिम्मत, देशभक्ति और नैतिकता मुझे आज भी अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े होने की हिम्मत देती है.”
राहुल गांधी, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस के नेशनल प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी के.सी. वेणुगोपाल और पार्टी के कई दूसरे नेताओं के साथ, दिवंगत Prime Minister को श्रद्धांजलि देने के लिए शक्ति स्थल पहुंचे.
कांग्रेस चीफ खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट कर बताया, “श्रीमती इंदिरा गांधी की मिसाल और जबरदस्त लीडरशिप, जिसमें उन्होंने जबरदस्त हिम्मत दिखाई, हमेशा एक प्रेरणा बनी रहेगी. उनके पक्के इरादे और पब्लिक सर्विस के लिए जीवन भर के समर्पण ने India की तरक्की के सफर पर एक अमिट छाप छोड़ी है.”
उन्होंने आगे कहा, “देश की एकता की रक्षा में उनका आखिरी बलिदान लाखों सलाम का हकदार है.”
इंदिरा गांधी को ‘आयरन लेडी ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता है. उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था. वह India के पहले प्राइम मिनिस्टर जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू की बेटी थीं. स्वर्गीय Prime Minister इंदिरा गांधी की जयंती के साथ नेशनल इंटीग्रेशन डे हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है.
–
एससीएच/एएस